Friday, Apr 19 2024 | Time 05:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पार्वती नदी पर स्थित पुल पर पानी होने से श्योपुर-कोटा मार्ग प्रभावित

श्योपुर, 25 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के आसपास के ग्रामीण इलाकों और शहर में आज जोरदार बारिश हुई। श्योपुर को राजस्थान के कोटा से जोड़ने वाला मार्ग पार्वती नदी के पुल पर पानी चढ़ने से ठप्प हो गया है।
मौसम केंद्र के अनुसार आज श्योपुर में 45 मिलीमीटर और बड़ौदा में 38 मिलीमीटर बरसात होने से ग्रामीण क्षेत्र तरबतर रहे। यहां के जंगली क्षेत्र के नदी और नालों में भी बारिश के पानी की आवक बनी रहीं। मौसम केन्द्र ने बताया कि अगले दो दिन बारिस जारी रहेगी। श्योपुर जिले में होने वाली कुल औसत बर्षा 822 मिमी के मुकाबले 701 मिमी वर्षा हो चुकी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्योपुर-कोटा मार्ग आज सुबह से ही पार्वती नदी के पुल पर 6 फीट पानी होने के चलते बंद है। इससे पुल के दोनों तरफ बड़े और निजी वाहन तथा यात्री बसें रुकी हुई है। मालवांचल में बारिश होने से पार्वती नदी में पानी आवक बनी हुई है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image