Friday, Mar 29 2024 | Time 15:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पोषण आहार को बेचने -खरीदने वालों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाईः इमरती

ग्वालियर, 27 अगस्त(वार्ता) मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा है कि राज्य में पोषण आहार में गड़बड़ी करने वालों और बेचने -खरीदने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
इमरती देवी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भिंड में हाल ही में विभाग के एक चालक और बाबू के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। सागर जिले के बीना में भी पोषण आहार को बेचने वाले, खरीदने वाले और रखने वाले तक पर कार्रवाई की गई है।उन्होंने यह भी कहा कि पोषण आहार को भैंसो के दाना के रूप में बेचने की कई शिकायतें विभाग को मिलती रही है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इमरती देवी ने बताया कि बच्चों को स्वादिष्ट पोषण आहार मिले यह सरकार का कर्तव्य है और उनका प्रयास होगा कि सभी बच्चों को पोषण आहार स्वादिष्ट और गुणवत्ता से परिपूर्ण मिले।
सं.व्यास
वार्ता
image