Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में बारिश से राहत की उम्मीद नहीं

भोपाल, 28 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश को अभी कुछ और दिन बारिश से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक प्रदेश में मानसून अभी सक्रिय है। आज भी राज्य के 15-16 जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। साथ ही बंगाल की खाड़ी और उत्तरी ओडिशा पर कम दबाव का सिस्टम बन गया है, जिससे अगले दो दिन में फिर तेज वर्षा होने की संभावना है।
प्रदेश में आज भी नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, दमोह, जबलपुर, उमरिया, रायसेन, डिंडोरी और नरसिंहपुर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की आशंका है।
पिछले कई दिन से लगातार जारी बारिश के चलते राज्य में अधिकतर स्थानों पर नदी-नाले उफान पर हैं और सुदूर क्षेत्रों में आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। रतलाम, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, बैतूल, होशंगाबाद, भोपाल, गुना, सागर, रायसेन, सीहोर, उज्जैन, मुरैना, धार, देवास, विदिशा और अशोकनगर समेत कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन सामान्य नहीं हो पा रहा।
मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक टीकमगढ़ में पिछले 24 घंटों में 51 मिमी, उमरिया में 52.4 मिमी और रायसेन में 44.8 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है।
टीम गरिमा
वार्ता
image