Friday, Mar 29 2024 | Time 11:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


महाकालेश्वर मंदिर में सावन में सात करोड़ रुपए से अधिक की आय

उज्जैन, 28 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के उज्जैन के भगवान महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण महोत्सव के दौरान मंदिर को विभिन्न स्रोतों से करीब सात करोड़ रुपए से अधिक की आय प्राप्त हुई।
मंदिर में दान, प्रसाद, भेंट तथा शीघ्र दर्शन व्यवस्था से सात करोड़ रुपए से अधिक की आय हुई है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के उपप्रशासक आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि 17 जुलाई से 26 अगस्त के दौरान अभिषेक, दान, चेक आदि से 41 लाख 84 हजार 532 रुपये और प्रसाद से तीन करोड़ 56 लाख 81 हजार रुपये की आय प्राप्त हुई। इसी प्रकार चांदी के सिक्कों से आठ लाख तीन हजार तीन सौ रुपये, भेंट पेटियों से एक करोड़ 75 लाख 16 हजार 770 रुपये की आय मंदिर को प्राप्त हुई।
उन्होंने बताया कि श्रावण और भाद्रपद माह में शीघ्र दर्शन 250 रुपये टिकिट से लगभग एक करोड़ 44 लाख 80 हजार 250 रुपये तथा मंदिर द्वारा चलाये जा रहे नि:शुल्क अन्न क्षेत्र से 11 लाख 68 हजार 924 रुपये आय हुई है। मंदिर प्रबंध समिति के कोष में पिछले डेढ महीने में लगभग सात करोड़ 38 लाख 34 हजार 776 रुपये की राशि प्राप्त हुई।
सं गरिमा
वार्ता
image