Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


परिजनों से बिछड़े 2 वर्षीय बच्चे को डायल-100 ने मिलवाया

भोपाल, 28 अगस्त(वार्ता) डायल 100 स्टाफ की तत्परता तथा प्रयास से आज एक मासूम बच्चा अपने माता–पिता के पास सुरक्षित पहुँच पाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि जिला भोपाल थाना खजूरी सड़क क्षेत्र पिपल्या जोड़ के पास एक लावारिस बच्चा मिला है, जो अपने बारे मे जानकारी नहीं दे पा रहा है।
सूचना मिलते ही तत्काल थाना खजूरी सड़क एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम भोपाल को सूचित करते हुये डायल 100 एफ़आरवी को भेजा गया। जिन्होंने मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण मे लिया तथा बच्चे के माता- पिता की तलाश शुरू की ।
पता चला कि ग्राम आमलाखेड़ी निवासी बनीसिंह अपनी पत्नी के साथ भोपाल मजदूरी के लिए गए थे और उनका 2 वर्षीय पुत्र 65 वर्षीय दादी रुक्मणी बाई के पास था। अचानक बालक खेलते-खेलते घर से पिपल्या जोड़ के पास पहुँचकर रास्ता भटक गया। डायल-100 एफ़आरव्ही स्टाफ प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार तथा पायलेट संदीप वर्मा ने बच्चे को अपने साथ लेकर परिजनों की तलाश की और बच्चे को सकुशल उनके सुपुर्द किया।
व्यास
वार्ता
image