Friday, Apr 19 2024 | Time 09:42 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दो विधायकों ने खोला डॉ सिंह के खिलाफ माेर्चा

भिंड, 28 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले से कांग्रेस के दो विधायकों ने अपने ही दल के नेता एवं राज्य के सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह के खिलाफ आज मोर्चा खोल दिया।
जिले के मेहगांव से विधायक ओपीएस भदौरिया और गोहद से विधायक रणवीर जाटव ने मीडिया से चर्चा में डाॅ सिंह के बयान का विरोध करते हुए कहा कि डॉ सिंह के विधानसभा क्षेत्र लहार में रेत का अवैध व्यापार रोकने के लिए एक भी बैरियर नहीं लगाया गया है। दोनों विधायकों ने कहा कि डॉ सिंह को सार्वजनिक रूप से बयान नहीं देना चाहिए। मंत्री को यदि अवैध रूप से रेत और गिट्टी के खनन और परिवहन की जानकारी थी, तो उसे उन्हें कैबिनेट में या उच्च स्तर पर उठाना चाहिए था।
दोनों विधायकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लहार में पुलिस ने चैकिंग के लिए बैरियर इसलिए नहीं लगाया, क्योंकि डॉ गोविन्द सिंह के समर्थक वहां अवैध खनन कर रहे हैं।
इस बीच पुलिस प्रशासन ने भिंड जिला पुलिस अधीक्षक को रेत और गिट्टी के अवैध परिवहन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के लिए कहा है। इसके बाद जिले में विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है।
सं प्रशांत
वार्ता
image