Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खेत से बरामद हुई सिंथेटिक दूध बनाने की सामग्री

मुरैना, 30 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सिंथेटिक दूध बनाने वाली एक डेयरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस के संयुक्त दस्ते ने छापामार कार्रवाई की।
छापे की भनक लगने पर डेयरी संचालक ने दूध बनाने की सामग्री बाजरे के खेत मे छुपा दी, लेकिन पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में तलाशी लेने के बाद खेत से पाम ऑयल के 20 टिन और भारी मात्रा में घातक केमिकल बरामद किया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार विभाग को बागचीनी थाना क्षेत्र के करोरी गांव में एक डेयरी में सिंथेटिक दूध बनाने के कारोबार की सूचना मिली थी। इसके आधार पर विभाग ने तीन थानों की पुलिस के साथ कल देर रात डेयरी पर छापा डाला। कार्रवाई की भनक लगने पर डेयरी संचालकों ने नकली दूध बनाने की सामग्री गांव के पास बाजरे के खेत मे छुपा दी।
दस्ते ने खेत से पाम ऑयल के 20 टिन और अन्य रसायनों समेत हाइड्रोजन पराक्साइड केमिकल भारी मात्रा में बरामद किया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता ने बताया कि डेयरी का संचालन करने वाले अंकुश त्यागी, वृंदावन त्यागी, दीनदयाल और बंटी त्यागी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सं गरिमा
वार्ता
image