Friday, Apr 19 2024 | Time 15:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में 60 हजार मतदाताओं सत्यापन करने का लक्ष्य निर्धारित

रायपुर, 30 अगस्त (वार्ता)निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में सत्यापन कार्यक्रम के तहत लगभग 60 हजार मतदाताओं का सत्यापन सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा देशभर में एक सितंबर को मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की लॉन्चिंग की जा रही है। मतदाता सत्यापन कार्यक्रम आगामी 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा। सत्यापन कार्यक्रम के पहले दिन देशभर में 10 लाख मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य में भी इसी के अंतर्गत लगभग 60 हजार मतदाताओं का सत्यापन सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने इस महत्वपूर्ण विषय पर प्रदेश के सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों , सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और तकनीकी अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिए हैं।
लक्ष्मण विश्वकर्मा
वार्ता
image