Friday, Apr 26 2024 | Time 04:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बाला बच्चन से आईपीएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की चर्चा

भोपाल, 31 अगस्‍त (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने आज मध्‍यप्रदेश आईपीएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भेंट के दौरान पुलिस आयुुक्त प्रणाली की आश्यकता सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विशेष पुलिस महानिदेशक एसएएफ एवं आईपीएस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष विजय यादव के नेतृत्‍व में एसोसिएशन के दल ने बाला बच्चन से आज यहां साैजन्य भेंट की। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इंदौर एवं भोपाल महानगरों में पुलिस आयुक्‍त प्रणाली की आवश्‍यकता पर चर्चा की। एसोसिएशन ने इसके अलावा राज्‍य में पुलिस सिस्‍टम की दीर्घकालिक मजबूती एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर श्री बच्चन ने पुलिस को संवेदनशीलता के साथ प्रदेश की जनता की सुरक्षा और भलाई के लिए काम करने को कहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की जायज मांगों और समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों की पदोन्नति और मूल वेतन पर भी विचार करने का आश्वासन दिया है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image