Friday, Apr 19 2024 | Time 18:27 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं - शर्मा

सीहोर 31 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के डोबी गाँव में श्री शर्मा ने आज सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इस मौके पर जन-प्रतिनिधियों और गाँव के स्थानीय निवासियों ने मिलकर सौ से अधिक पौधे लगाये।
इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि वृक्ष हमें प्राण वायु के साथ फल, छाया और लकड़ियाँ देते हैं। हम सबको मिलकर वृक्षों को बचाना है जिससे मौसम के अनुसार अच्छी बारिश हो और खेतों में फसलें लहलहाती रहें। उन्होंने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि यदि वृक्ष नहीं होंगे तो हमें आक्सीजन नहीं मिलेगा। हम सबको अधिक से अधिक वृक्षों को लगाने और उनके संरक्षण को लेकर संकल्पित होना पड़ेगा। तभी हमारी आने वाली पीढ़ी जीवित, स्वस्थ और सुखी रह सकेगी।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image