Friday, Apr 19 2024 | Time 06:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नर्मदा बचाओ आंदोलन का प्रदर्शन जारी

बड़वानी, 31 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के छोटा बड़दा में नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं का अनशन आज सातवें दिन भी जारी रहा।
जिला कलेक्टर अमित तोमर तथा पुलिस अधीक्षक डी एल टेनिवार ने सत्याग्रह स्थल पर पहुंचकर नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर तथा अन्य कार्यकर्ताओं से अपना अनशन समाप्त करने का आग्रह किया। अनशन कारियों का कहना था कि पूर्ण पुनर्वास के बगैर सरदार सरोवर के जलस्तर को 138.68 मीटर तक नहीं रखना चाहिये।
अधिकारी द्वय के जाने के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बड़वानी सुनीता रावत महिला पुलिसकर्मियों को लेकर आंदोलन स्थल तक पहुंची लेकिन उन्हें विरोध का सामना कर लौटना पड़ा।
इसके बाद आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने बड़वानी पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के निवास के समक्ष कारंजा की सड़क पर चक्का जाम किया तथा एनवीडीए कार्यालय पहुंचे। उनके कार्यालय पहुंचने के पूर्व ही कर्मचारी तथा अधिकारी वहां से चले गए थे। आंदोलनकारियों ने वहां पुलिस की मौजूदगी में पानी तथा मिट्टी डालकर अपना विरोध प्रदर्शित किया।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image