Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एक हजार गौशालाएं आगामी डेढ़ वर्ष में बनकर तैयार होने की उम्मीद

मुरैना, 01 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने एक हजार गौशालाएं बनाने का निर्णय लिया है और उम्मीद है कि आगामी डेढ़ साल में यह कार्य पूरा हो जाएगा।
श्री यादव ने मुरैना जिले के धनेला गांव में शनिवार को लगभग 28 लाख रुपयों की लागत से बनने वाली गौशाला के भूमिपूजन के अवसर पर यह बात अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने आवारा मवेशियों और पशुओं को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से कई कदम उठाए हैं। एक हजार गौशालाओं के निर्माण का निर्णय भी उन्हीं में से एक है।
श्री यादव ने उम्मीद जतायी कि गौशालाएं बन जाने के बाद गौवंश सड़कों और खेतों के आसपास नजर नहीं आएंगे। सरकार गौशालाओं में रहने वाले गौवंशों के लिए आहार आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था करेगी।
मंत्री ने कहा कि राज्य में सत्ता में आने के पहले कांग्रेस ने जितने भी वचन दिए हैं, उन्हें पूरा करने का क्रम प्रारंभ हो गया है। एक एक करके कांग्रेस अपने वचन पूरा कर रही है।
सं प्रशांत
वार्ता
image