Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गीत, संगीत एवं नृत्य के दस दिवसीय चक्रधर समारोह का आयोजन 2 सितंबर से

रायगढ़, 01 सितंबर(वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 सितंबर को यहां प्रतिष्ठित चक्रधर समारोह का शुभारंभ करेंगे।
रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा आयोजित करीब दस दिन तक चलने वाले चक्रधर समाराेह में स्थानीय कलाकारों सहित देश के कई ख्यातिलब्ध कलाकार अपने गायन - वादन की प्रस्तुति देंगे। जिसमे गजल सम्राट मनहर उधास, हसमत हयात, सूफी गायक हमसर हयात, नासिर खान एंड निंदर सहित कई बड़े ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आतिथ्य में 2 सितम्बर को सायं 7 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश की वंदना से होगा। कलागुरू वेदमणि सिंह ठाकुर द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात महुआ शंकर कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
चक्रधर समारोह के पहले दिन मुम्बई के गजल सम्राट मनहर उधास अपनी मखमली आवाज में गजल का जादू बिखेरेंगे। 3 सितम्बर को रायगढ़ के स्नेहा परिमिता स्वाईन द्वारा कथक, भोपाल के अमित मलिक द्वारा वॉयलिन, नई दिल्ली के मालोबिका मण्डल द्वारा शास्त्रीय गायन, पं.तरूण भट्टाचार्य द्वारा संतूर वादन एवं रायपुर के भूपेन्द्र साहू छत्तीसगढ़ी लोकरंग की प्रस्तुति देंगे।
समाराेह में प्रतिदिन गीत संगीत के कार्यक्रम होंगे।
चक्रधर समारोह के अंतिम दिन 11 सितम्बर को छिंदवाड़ा की ईशा पाण्डेय द्वारा कथक, दिल्ली की पद्मश्री सुमित्रा गुहा द्वारा शास्त्रीय वादन एवं मुम्बई के फरहान साबरी गायन की प्रस्तुति देंगे।
सं.व्यास
वार्ता
image