Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विवादित ऑडियो आने के बाद आबकारी अधिकारी को हटाया गया, घटना की जांच के आदेश

भोपाल, 03 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश सरकार ने धार जिले में आबकारी विभाग के एक अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता के बीच कथित फोन चर्चा का ऑडियो वायरल होने के बाद आज राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए संपूर्ण घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही धार में पदस्थ सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। फिलहाल दुबे की नयी पदस्थापना को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है। अलबत्ता सूत्रों का कहना है कि इस संपूर्ण मामले की निष्पक्ष जांच के उद्देश्य से अधिकारी को हटाया गया है।
दिन में सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हुअा है, जिसमें दो व्यक्ति शराब की गाड़ी पकड़े जाने और विधायकों को पैसों के लेनदेन के बारे में चर्चा करते हुए सुने जा रहे हैं। इसमें इस बात का भी जिक्र है कि जिले के किस विधायक को कितना पैसा दिया जाता है। हालाकि ऑडियो की प्रामाणिकता परखना अभी शेष है। बताया गया है कि सामाजिक कार्यकर्ता इंदौर निवासी है और दूसरा व्यक्ति धार जिले में पदस्थ आबकारी विभाग का अधिकारी है।
प्रशांत
वार्ता
image