Friday, Mar 29 2024 | Time 07:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दोनों दलों के जीत के दावे

जगदलपुर, 05 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
भाजपा का दावा है कि पार्टी की प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी होने के कारण सहानुभूति का भी लाभ मिलेगा। वहीं कांग्रेस भी इस सीट को आसानी से जीतने की बात कह रही है।
कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने हालांकि भाजपा के दावों को खारिज करते हए कहा कि आदिवासियों में ज्यादा दिनों तक सहानभूति नहीं रहती। भाजपा गलतफहमी का शिकार है कि भीमा मंडावी की शहादत को चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनाकर सहानुभूति वोट उसे मिल जाएगा।
श्री बैज ने दावा किया कि दंतेवाड़ा में कांग्रेस मजबूत है और उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
कांग्रेस सांसद के इस बयान पर तोकापाल क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य और चित्रकोट उपचुनाव में भाजपा के दावेदार विनायक गोयल ने कहा कि 2013 में दंतेवाड़ा में कांग्रेस नेत्री देवती कर्मा को सहानभूति का वोट मिला था और वे जीत कर विधानसभा पहुंची थीं।
श्री गोयल ने श्री बैज पर निशाना साधते हुए कहा कि वे खुद भी आदिवासी नेता हैं। उनके द्वारा आदिवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है।
करीम गरिमा
वार्ता
image