Friday, Apr 26 2024 | Time 05:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नेता प्रतिपक्ष की लोक सेवा प्रबंधन विभाग के टेंडर प्रक्रिया रोकने की मांग

भोपाल, 05 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से लोक सेवा प्रबंधन विभाग की टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए इसे रोकने की मांग की है।
श्री भार्गव ने श्री कमलनाथ को दिए अपने आवेदन में कहा है कि मध्यप्रदेश लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत संचालित लोकसेवा केन्द्रों के नवीन टेंडर 05 मार्च 2019 को जारी किये गये थे। पुराने लोकसेवा केन्द्र 25 रूपये प्रति आवेदन की दर से कार्य कर रहे थे परन्तु नवीन टेंडर जारी करने के बाद दर 25 रूपये से 35 रूपये कर दी गई है।
उन्होंने इस प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरी प्रक्रिया को तत्काल रोक कर आवेदकों की पूरी राशि तत्काल वापिस कर दी जाए।
गरिमा
वार्ता
image