Friday, Mar 29 2024 | Time 00:17 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रमन ने मंडावी की हत्या की जांच कर रहे आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल

रायपुर 05 सितम्बर (वार्ता) भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी की हत्या की जांच कर रहे आयोग की भूमिका पर सवालिया निशान लगाया है।
डा.सिंह ने आज यहां कुछ पत्रकारों से बातचीत में राज्य सरकार द्वारा स्वर्गीय भीमा मंडावी की हत्या की जांच के लिए गठित आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत न्यायमूर्ति सतीश के अग्निहोत्री के कल मीडिया के साथ अनौपचारिक चर्चा में मंडावी की हत्या में अभी तक साजिश के सुबूत नही मिलने तथा इसे पूरी तरह नक्सली घटना बताए जाने पर गंभीर सवाल उठाया और कहा कि उनकी जानकारी में यह पहला जांच आयोग हैं जोकि जांच के शुरूआती दौर में ही किसी निष्कर्ष पर पहुंच गया है।
उन्होने कहा कि दंतेवाड़ा में हो रहे उप चुनाव के दौरान इस तरह का बयान और भी आश्चर्यजनक है।उन्होने कहा कि भी इस मामले में बयान तक दर्ज नही हुआ है और आयोग निष्कर्ष पर पहुंच गया है।उन्होने आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाया है।
लक्ष्मण.साहू
वार्ता
image