Friday, Mar 29 2024 | Time 14:41 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पोषण आहार घोटाले की नए सिरे से जांच

भिंड, 07 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पोषण आहार वितरण में गड़बड़ियां पाए जाने के मामले में अब नए सिरे से जांच कराई जाएगी।
कलेक्टर छोटे सिंह ने आज बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बांटे जाने वाले पोषण आहार में घोटाले की जांच रिपोर्ट 10 दिन में मांगी गई थी। एक माह से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण शहरी क्षेत्र बाल विकास अधिकारी कौशलेन्द्र मावई को फील्ड से हटाकर ऑफिस अटैच कर दिया गया है। अब नए सिरे से जांच कराई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक जांच के लिए महिला एवं बाल विकास संचालनालय से एक विशेष टीम बनाई गई है। टीम भिंड, अटेर के साथ बरोही, गोहद, गोरमी, लहार, मिहोना, मेहगांव और मौ में पोषण आहार वितरण मामले की गोपनीय जांच करेगी।
सं गरिमा
वार्ता
image