Friday, Apr 19 2024 | Time 07:41 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मरीज देखने को लेकर हुए विवाद में दो चिकित्सकों सहित चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज

खरगोन, 07 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज देखने को लेकर हुए विवाद में दो चिकित्सकों समेत चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मेन गांव थाना क्षेत्र के निमगुन निवासी दीपमाला यादव के शिकायत आवेदन पर निजी चिकित्सालय के संचालक डॉ रवि महाजन तथा डॉ नरेंद्र महाजन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं, डॉ रवि महाजन के शिकायत पर महिला के पति राकेश तथा जेठ मुकेश के विरुद्ध चिकित्सक संरक्षण एक्ट व अन्य धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।
कल रात हुए इस घटनाक्रम के चलते एक पक्ष के डॉ रवि महाजन तथा दूसरे पक्ष के अंबिका तथा दीपमाला को चोटें आयीं। पुलिस ने बताया कि राकेश अपनी पुत्री अंबिका की तबीयत खराब होने के चलते उसे डॉ रवि महाजन के निजी चिकित्सालय लाया था। वहां इलाज में कथित तौर पर देर होने पर उसने चिकित्सकों से शीघ्र इलाज किए जाने का निवेदन किया था। इसको लेकर विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी।
सं बघेल
वार्ता
image