Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दंतेवाड़ा सीट पर किसी उम्मीदवार ने नही लिया नाम वापस

रायपुर 07 सितम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के नामांकन वापसी के दिन एक भी नामांकन वापस नहीं लिए जाने के बाद सभी 9 प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया गया।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए आज नाम वापसी के निर्धारित समय में कोई भी प्रत्याशी नामांकन वापस लेने नहीं पहुंचा। इसके बाद निर्वाचन रिटर्निंग ऑफिसर टोपेश्वर वर्मा द्वारा चुनाव लडऩे वाले सभी 9 प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया गया।
जिन अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया, उनमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों में अजय नाग नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को घड़ी, श्रीमती ओजस्वी भीमा मंडावी भारतीय जनता पार्टी को कमल, श्रीमती देवती कर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, भीमसेन मंडावी कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया को बाल और हंसिया, सुजित कर्मा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को वर्ग में हल जोतता किसान और हेमन्त पोयाम बहुजन समाज पार्टी को हाथी प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया।
पंजीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में बल्लूराम भवानी आम आदमी पार्टी को झाड़ू तथा योगेश मरकाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी प्रतीक चिन्ह और अन्य प्रत्याशी सुदरू राम कुंजाम निर्दलीय को ट्रैक्टर चलाता किसान प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया।
लक्ष्मण.साहू
वार्ता
image