Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छात्रावास अधीक्षक निलंबित हुयीं

शिवपुरी, 09 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस पर खनियाधाना के सरकारी कन्या छात्रावास में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उल्टा फहराए जाने के मामले की जांच के बाद छात्रावास अधीक्षक प्रेमलता पाठक काे निलंबित कर दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुग्रह पी ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रध्वज को उल्टा फहराए जाने के मामले में तथा अन्य आरोपों के चलते खनियाधाना की शासकीय कन्या छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक प्रेमलता पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज की थी। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा इस मामले की और छात्रावास संबंधी शिकायतों की भी जांच करायी गयी थी। छात्रावास संचालन में अनियमितताएं एवं लापरवाही बरतना जांच रिपोर्ट में सामने आया था। इसके बाद शनिवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी किए गए।
सं प्रशांत
वार्ता
image