Thursday, Apr 18 2024 | Time 16:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश के 35 जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल, 11 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में अगले चौबीस घंटों के दौरान राजधानी भोपाल सहित 35 जिलों में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश होने के आसार है।
मौसम विभाग ने आज चेतावनी जारी करते हुए कहा कि चौबीस घंटों के दौरान भोपाल, इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, आगर, देवास, नीमच, मंदसौर, रायसेन, हरदा, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, गुना, अशोकनगर, होशंगाबाद, सागर, दमोह, टीकमगढ, छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, अनूपपुर, डिंडोरी, एवं जबलपुर जिलों में कहीं कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने का अनुमान है।
बस बीच मौसम विज्ञान भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर आर त्रिपाठी ने बताया कि आज होशंगाबाद में 121 मिमी, उमरिया में 38 मिमी, पचमढ़ी में 25 मिमी, टीकमगढ़ में 12, रीवा में 9 मिमी तथा अन्य स्थानों पर मामूली वर्षा हुई है।
प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान डिंडोरी में 160 मिमी, सोनकच्छ में 100 मिमी, कुक्षी में 90 मिमी, नालछा, गंजबासोदा, इंदौर एवं अमरकंटक 80 मिमी, खिरकिया एवं जावरा में 60 मिमी, सीहोर, इच्छावर, महू, धार, एवं गंधवानी में 60 मिमी, होशंगाबाद में 53 मिमी, पचमढ़ी में 46़ 6 मिमी, शाजापुर में 33 मिमी, मंडला में 34 मिमी, रायसेन में 28़ 6 मिमी तथा रीवा में 27 मिमी वर्षा हुई है।
राजधानी भोपाल में सुबह 6 मिमी वर्षा हुई है, हालांकि दिन भर आकाश बादलों से आच्छादित रहा और ठंडी हवाएं भी चलती रही। पिछले 24 घंटों में यहां 58़ 8 मिमी तथा उपनगर बैरागढ़ में 47़ 7 वर्षा हुई है। भोपाल में इस सीजन में अब तक 1560़ 6 मिमी वर्षा हुई है जो सामान्य से 572़ 9 मिमी ज्यादा है।
व्यास बघेल
वार्ता
image