Friday, Apr 26 2024 | Time 03:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पंद्रह सितंबर से अगले एक माह तक प्रत्येक विद्युत वितरण केन्द्र में लगेंगे उपभोक्ता सेवा शिविर

भोपाल, 12 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक सभी 350 जोन/वितरण केन्द्रों में विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण के लिए राजस्व वसूली और शिकायत निराकरण शिविर लगाये जाएंगे। इस अवधि में प्रत्येक केन्द्र पर कम से कम 3 शिविर लगाये जायेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार शिविर में आंकलित खपत, अधिक राशि के बिल, गलत बिल जारी होने तथा बंद/खराब ट्रिपिंग एवं विद्युत व्यवधान, कृषि और घरेलू उपभोक्ताओं को निर्धारित अवधि में कम विद्युत प्रदाय संबंधित शिकायतें, वोल्टेज कम/ज्यादा होने की समस्या और भार वृद्धि संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। शिविर में राजस्व संग्रह के संबंध में भी चर्चा होगी।
शिविर में उप-महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी तथा वितरण केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहेंगे।
बघेल
वार्ता
image