Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आबकारी उप निरीक्षक से मारपीट, सर्विस पिस्टल और मोबाइल लूटे

खरगोन, 12 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर कस्बे में आज शराब माफिया ने आबकारी विभाग के दल को षडयंत्र के तहत बुलवाकर आबकारी उप निरीक्षक की जमकर पिटाई करवाते हुए सर्विस पिस्टल और मोबाइल लूट लिए।
मंडलेश्वर के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मान सिंह ठाकुर ने बताया कि आज रात्रि आबकारी विभाग की शिकायत पर शराब माफिया राजेंद्र सुपारी उसके कर्मचारियों परसुराम साठे, परसुराम के भाई कार्तिक, मां अनिता, भाभी कविता एक अन्य रिश्तेदार सावन तथा अरुण के विरुद्ध बलवा करने, शासकीय काम में बाधा पहुंचाने, लूटने आदि की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने राजेंद्र सुपारी के अलावा अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ के उपरांत पुलिस ने राकेश गूजर के यहां छापा मारते हुए वहां से 18 पेटी शराब जप्त कर राजेंद्र सुपारी तथा राकेश गूजर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
ठाकुर ने बताया कि महेश्वर पवित्र नगरी होने के चलते शराब के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र है। गत 3 अगस्त को आबकारी उप निरीक्षक मोहनलाल भायल के नेतृत्व में गए दल ने ढाबा संचालक व शराब माफिया राजेंद्र सुपारी के ढाबे से 57 लीटर शराब जप्त कर एक आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार किया था जबकि राजेंद्र सुपारी तथा उसका साथी राजेंद्र ठाकुर वहां से फरार हो गए थे।
राजेंद्र सुपारी ने आबकारी के दल से बदला लेने के लिए षड्यंत्र रचते हुए अपने कर्मचारी से आबकारी उप निरीक्षक मोहनलाल भायल को एक स्थान पर शराब होने की सूचना दी और जब विभाग का दल वार्ड क्रमांक 8 स्थित परसुराम साठे के घर पहुंचा तो बाहर का गेट बंद कर महिलाओं ने उप निरीक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। मोहनलाल की सर्विस पिस्टल व मोबाइल छीन कर अरुण नामक व्यक्ति को देकर उसे भगा दिया गया।
उधर खरगोन के आबकारी उपायुक्त पराक्रम सिंह चंद्रावत ने बताया की मीटिंग में होने के चलते उन्हें घटनाक्रम के बारे में पूरी जानकारी नहीं है और वह अधिकृत रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
सं बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image