Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


लगातार बारिश से पार्वती उफान पर, कोटा के बाद बारां का भी सडक संपर्क टूटा

श्योपुर, 13 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मालवा अंचल में हो रही लगातार बारिश के चलते श्योपुर में पार्वती नदी के उफान में बहने से जहां एक ओर चार दिन से कोटा मार्ग बाद है, वहीं अब पावर्ती पुल पर रिकार्ड 27 फीट पाने आने से अब राजस्थान के बारां जिले का भी श्योपुर से सड़क संपर्क टूट गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजस्थान के कोटा बैराज से भारी मात्रा में चम्बल नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं भोपाल की ओर से लगातार बरसात से पाँचवे दिन भी कोटा मार्ग जलालपुरा चौकी पार्वती पुल पर रात में 5 फीट पानी के बाद दोपहर में 27 फीट ऊपर पानी होने से बंद है। वही बारां राजस्थान मार्ग सुरथाग पुल पार्वती नदी पर 8 फीट पानी होने से बन्द हो गया। वही चम्बल नदी सवाई माधोपुर मार्ग पाली पुल पर चढ़ाव पर है, जो आज रात मार्ग छोटी पुलिया पर पानी बढने से बंद हो सकता है।
जिला प्रशासन ने भिंड व मुरैना जिलों में भी अलर्ट जारी किया है। श्योपुर में भी आज शहर व ग्रामीण व वन क्षेत्र में जोरदार बरसात हुई।
सं बघेल
वार्ता
image