Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


झाबुआ जिले में नदी नाले उफान पर, रपटे पर बस को बहने से बचाया

झाबुआ, 14 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में बारिश कहर बनकर टूट रही है, जिसके चलते पिछले चौबिस घंटों में झाबुआ में नदी नाले उफान पर आ गये है।
कल जिले में आफत की बारिश हुई जिसके चलते कई गांवों का सडक संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। कई खेतों में पानी भर जाने से फसले बर्बाद हो गई है। रानापुर से झाबुआ आते वक्त कल रात एक निजी बस चालक ने पचास यात्रियों से भरी बस को मोद नदी के रपटे पर डाल दिया जिसपर चार फुट उपर तक पानी बह रहा था। बस अंसतुलित होकर बहने लगी तभी चालक बस छोडकर कूद कर भागा। आस पास के ग्रामीणों ने तत्परकता दिखाते हुए बस से पचास यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
झाबुआ जिले की अनास, मोद, माही, पदमावती, पंम्पावती, नौगावा आदि सभी नदीयां उफान पर बह रही है। झाबुआ नगर में बहारदुर सागर तालाब और मेहताजी का तालाब लबालब हो जाने से मेहताजी तालाब का झरना बडे ही वेग से बह रहा है, जिसके चलते कुरेशी कंपाउड का रास्ता जो कि भोज मार्ग को जोडता है, वह बंद हो गया है।
थांदला, पेटलावद के कई काॅलोनियों और सरकारी भवनों में पानी भर गया है। झाबुआ के वार्ड क्रमांक एक में एक मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई है। कोई जन हानि नहीं हुई है।
भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार पिछले चौबिस घंटों में झाबुआ में 90.6 मिमी, रामा में 55 मिमी, थांदला में 84.2 मिमी, पेटलावद में 149.2 मिमी, रानापुर में 46 मिमी तथा मेघनगर में 19 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले में पिछले चौबिस घंटों में औसत तीन इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं, इस मानसून सत्र में झाबुआ जिले में आज तक 1197 मिमी अर्थात 48 इंच के लगभग बारिश का आंकडा छूने जा रहा है।
भारी बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर ने आज झाबुआ में सारे स्कूलों और आंगनवाडी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
सं बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image