Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नीमच से बारिश से आम जनजीवन व्यस्त

नीमच, 15 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नीमच जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार जारी बारिश से आम जनजीवन, आवागमन और काम-काज अस्त-व्यस्त हो गया है। इस वर्षा सत्र में अभी तक जिले में औसत 63 इंच बारिश हो चुकी है और क्रम जारी है। फसले तबाह हो गई है और कई गांव खाली करवाए गए हैं।
लगातार बारिश के चलते गांधीसागर बांध के सारे गेट खोल दिए जाने के बाद नीमच जिले के मनासा उपखण्ड के रामपुरा, एवं कुकड़ेश्वर सहित कई गांवों में जल भराव की स्थिति बन गई। करीब 2300 लोगों को धर्मशाला, स्कूल भवनों और पंचायत भवनों में ठहराया गया है। उनको मूलभूत सुविधाएं दी जा रही है। सीआरपीएफ की दो कम्पनियां भी सहयोग में लगाई गई है।
जिले के जीरन, चिताखेड़ा, पालसोड़ा, भंवरासा सहित लगभग 30 गांवों में नागरिकों को मदद दी जा रही है, जिनके घरों में पानी भर गया है। कई गांव खाली करवाए गए है। नीमच जिले का राजस्थान के कोटा एवं प्रतापगढ़ से सड़क संपर्क टूट गया है। कई ग्रामीण इलाकों में भी आवागमन बाधित हुआ है। सभी शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहयोग कार्यों में लगाए गए हैं।
सं बघेल
वार्ता
image