Wednesday, Apr 17 2024 | Time 03:03 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना

रायपुर 18 सितम्बर (वार्ता) मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जतायी है।
मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी और दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती घेरा 5.8 किमी तक विस्तारित है।दक्षिण मध्यप्रदेश और उससे सटे विदर्भ के ऊपर समुंद्र तल से 0.9 किमी. उचाई तक चक्रीय चक्रवाती घेरा है। इसके चलते अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश मे कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है।गीदम में 8 सेमी.वर्षा दर्ज की गई है, जबकि केशकाल में 7सेमी, मानपुर में 6, रायपुर, दुर्गकोंदल में 5-5 सेमी, मोहला, कवर्धा, बीजापुर व उसूर में 4-4 सेमी सहित अन्य कई स्थानों पर भी 3 से 1 सेमी. तक वर्षा दर्ज की गई है।
लक्ष्मण.साहू
वार्ता
image