Wednesday, Apr 24 2024 | Time 04:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


उज्जैन में कल से अस्थि रोग विशेषज्ञ सम्मेलन

उज्जैन, 19 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के उज्जैन में कल से शुरु होने वाले अस्थि रोग विशेषज्ञ सम्मेलन में देश भर के करीब तीन सौ से अधिक डाक्टर हिस्सा लेंगे।
आर्थोपेडिक सोसायटी एवं एमपी चैप्टर आईओए के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राज्यस्तरीय आर्थोपेडिक कांफ्रेंस के बारे में सोसायटी के डॉ जितेन्द्र भटनागर ने बताया कि 20 से 22 सितंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय अस्थि रोग विशेषज्ञों के सम्मेलन में 152 शोध पत्र प्रस्तुत किये जाएंगे।
सम्मेलन में जोड़ प्रत्यारोपण, मेरूदंड और अस्थि रोग की विकृतियों पर तीन कार्यशालाएं आयोजित होंगी। शोध पत्र पढ़े जाएंगे। साथ ही अस्थि रोग की आधुनिक तकनीक एवं ज्ञान का आदान-प्रदान होगा।
सं गरिमा
वार्ता
image