Friday, Mar 29 2024 | Time 14:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शिवपुरी में आयोग की जनसुनवाई में 40 प्रकरणों का निराकरण

भोपाल, 19 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा आज मानव अधिकार हनन से संबंधित लंबित एवं मौके पर प्राप्त 40 प्रकरणों का निराकरण किया है।
आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आयोग आपके द्वार अभियान के तहत शिवपुरी में पूर्ण पीठ द्वारा लंबित एवं मौके पर प्राप्त 40 प्रकरणों का निराकरण किया है। इस मौक पर आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन तथा आयोग के सदस्यद्वय मनोहर ममतानी एवं सरबजीत सिंह ने सभी लंबित प्रकरणों सहित मौके पर मिले नये प्रकरणों की सुनवाई की।
आयोग की सीधी सुनवाई के दौरान जिले में मानवाधिकार हनन से जुड़े 27 पुराने लंबित प्रकरणों के अलावा 29 नये, कुल 56 प्रकरण रखे गये। इनमें से 40 प्रकरणों का मौके पर ही अंतिम निराकरण कर दिया गया।
नाग
वार्ता
image