Friday, Apr 26 2024 | Time 04:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, कई स्थानों पर बारिश

भोपाल, 19 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में अब भी मानसून सक्रिय है और कई स्थानों पर बारिश हो रही है, इस दौरान एक नया सिस्टम भी बन रहा है।
इस बीच राजगढ़ जिले के ग्राम सुठालिया में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मौसम विज्ञान भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ए के शुक्ला ने “यूनीवार्ता” को बताया कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके अगले 48 घंटों में डिप्रेसन (अवदाह) में तब्दील होने का अनुमान है। इससे दक्षिण गुजरात में वर्षा हाेने के साथ मध्यप्रदेश में भी कुछ प्रभाव पड़ सकता है।
श्री शुक्ला ने बताया कि आज खंडवा में 40 मिमी, खरगोन 20, तथा प्रदेश के अन्य कई स्थानों पर मामूली वर्षा हुई है।
राजधानी भोपाल में आज तीखी धूप निकली और शाम को शहर के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई। भोपाल में इस सीजन में एक जून से आज सुबह तक कुल 1694 मिलीमीटर वर्षा हुई है जो सामान्य से 660 मिमी ज्यादा है।
अगले चौबीस घंटों के दौरान खंडवा, खरगोन, रतलाम, अलीराजपुर, झाबुआ, धार और छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। भोपाल में इस दौरान गरज चमक के साथ वर्षा की संभावना है।
व्यास नाग
वार्ता
image