Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में 21 अक्टूबर को होगा मतदान

झाबुआ, 19 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा झाबुआ विधानसभा क्षेत्र-193 (अजजा) का उप निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार 23 सितम्बर को अधिसूचना का प्रकाशन, 30 सितम्बर नाम निर्देशन प्रस्‍तुत करने की अंतिम तिथि, 01 अक्टूबर को नाम निर्देशन की संवीक्षा की तिथि, 3 अक्टूबर अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि, 21 अक्टूबर मतदान की तिथि और 24 अक्टूबर मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र-193 (अजजा) से संबधित दो जिलों झाबुआ और अलीराजपुर में आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी। जिला झाबुआ में 322 मतदान केन्द्र तथा अलीराजपुर में 34 मतदान केन्द्र है। कुल 356 मतदान केन्द्रों में 312 ग्रामीण एवं 44 शहरी मतदान केन्द्र सम्मिलित है। झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 76 हजार 982 मतदाता है। इनमें 1 लाख 37 हजार 882 महिला मतदाता, 1 लाख 39 हजार 97 पुरूष मतदाता और तृतीय लिंग के 3 मतदाता है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन के लिये दो गुनी संख्या में ईव्हीएम उपलब्ध है। पूर्व निर्वाचनों में विधानसभा निर्वाचन 2018 में झाबुआ विधानसभा क्षेत्र-193 (अजजा) का मतदान प्रतिशत 65.26 प्रतिशत था। जबकि लोकसभा निर्वाचन 2019 में 70.80 प्रतिशत रहा।
सं नाग
वार्ता
image