Friday, Apr 26 2024 | Time 05:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अशोकनगर में बारिश ने रिकार्ड तोड़ा

अशोकनगर, 22 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में हुई बारिश ने बीते आठ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
पिछले 24 घंटे में जिले में 84.5 मिलीमीटर बारिश हुई। लगातार तीन दिन से जारी बारिश से खेत पूरी तरह से पानी से डूब चुके हैं तो वहीं दो सैंकड़ा से अधिक कच्चे मकान धरासाई हो गए। पिपरई में सीगोन नदी पर पुल पार करते समय गिट्टी से भरा ट्रैक्टर-ट्राली पुल से निकलते समय अचानक नदी के उफान पर आने से डूब गया और ड्राईवर ने कूंदकर जान बचाई।
वहीं नेशनल हाईवे के पुल पर दिन में लगातार सात घंटे तक एक फिट ऊपर पानी बहता रहा और लोग जान जोखिम में डालकर निकलते रहे।
तेज बारिश से जिले की सभी नदियां उफान पर हैं और विदिशा, भोपाल, ललितपुर, सिरोंज सहित अशोकनगर-पिपरई, पिपरई-मुंगावली मार्ग बंद हैं। आज मोला और कैंथन नदी के उफान पर आने से बहादुरपुर में नेशनल हाईवे 346ए के पुल के एक फिट ऊपर से पानी बहता रहा, हालांकि शाम चार बजे पानी पुल से नीचे हुआ। यही स्थिति जिले के अन्य मार्गों की भी रही।
सं नाग
वार्ता
image