Friday, Apr 26 2024 | Time 05:17 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना

रायपुर, 24 सितंबर (वार्ता) छत्तीसढ़ में अगले चौबीस घंटे के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पडने की संभावना जतायी गयी है।
मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय के अनुसार चक्रवाती घेरा दक्षिण आंध्र प्रदेश और उसके आसपास समुद्र के तल से 3.6 किमी ऊपर विस्तारित है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। एक द्रोणिका औसत समुद्र तल से 0.9 किमी तक विस्तारित है, जो चक्रवार्ती घेरा दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश से विदर्भ तक बनी हुई है। इसके चलते अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ छीटें पडऩे की संभावना है।
विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। इनमें छिंदगढ़ में 6 सेमी, बड़ेराजपुर व राजपुर में 4-4 सेमी, बरमकेला, बीजापुर, पेंड्रा रोड व पेन्ड्रा में 3-3 सेमी सहित सुकमा, कुरूद, बैकुंठपुर, मगरलोड, मरवाही, रामानुजगंज, कटेकल्याण, ओरछा, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, धरमजयगढ़, पखांजूर, शंकरगढ़, मनेन्द्रगढ़, ओडगी, लुंड्रा, मानपुर, खरसिया स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई है।
लक्ष्मण बघेल
वार्ता
image