Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राष्ट्रीय वायुसेना विमानदुर्घटना दो अंतिम ग्वालियर

सूत्रों ने प्रारंभिक सूचना के हवाले से कहा कि मिग 21 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ग्वालियर से लगे चंबल संभाग के अधीन भिंड जिले के गोहद क्षेत्र में आलूरी गांव के पास गिरा। सूचना मिलने पर सेना का हेलीकॉप्टर और जवान भी मौके पर पहुंचे।
विमान का मलबा आलूरी गांव के समीप चौधरीपुरा क्षेत्र में फैले होने की जानकारी सामने आयी है। इस क्षेत्र में सेना और पुलिस के जवान भी पहुंच गए और उसे अपने कब्जे में ले लिया है। विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी तत्काल नहीं मिल सकी। लेकिन बताया गया है कि विमान नियमित उड़ान पर था और उसमें दो पायलट सवार थे। ग्वालियर स्थित वायुसेना हवाईअड्डे के अधिकारी भी लड़ाकू विमान का संपर्क टूटने के बाद तत्काल हरकत में आ गए।
प्रशांत
वार्ता
image