Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बेहतर विवेचना के लिए कानूनी प्रावधानों की जानकारी जरूरी: राणा

भोपाल, 25 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण संजय राणा ने आज कहा कि पुलिस अधिकारी वित्‍तीय एवं सहकारी संस्‍थाओं की संरचना व कार्यप्रणाली को भली-भाँति समझें। साथ ही इन संस्‍थाओं से संबंधित विधिक प्रावधानों एवं अधिनियमों में भी महारत हासिल करें। तभी इनसे संबंधित अपराधों की बेहतर विवेचना संभव होगी।
श्री राणा ने राजधानी भोपाल के भौरी पुलिस अकादमी में ‘वित्‍तीय एवं सहकारी संस्‍थाओं से संबंधित अपराध’ विषय पर आज से शुरू हुए तीन दिवसीय राज्‍य स्‍तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करना ही पर्याप्‍त नहीं है उसे सजा दिलाना महत्‍वपूर्ण है। इसलिए वित्‍तीय संस्‍थाओं के आर्थिक लेन-देन की प्रक्रिया व श्रंखला को ऊपर से लेकर निचले स्‍तर तक समझना जरूरी है।
भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल के महाप्रबंधक आदित्‍य गाहिया ने कहा कि यदि कोई व्‍यक्ति पात्रता न होने के बावजूद गलत दस्‍तावेजों के आधार पर किसी संस्‍था से आ‍र्थिक सहायता प्राप्‍त करता है तो वह वित्‍तीय अपराध की श्रेणी में आएगा। उन्‍होंने वित्‍तीय धोखाधड़ी से संबंधित अधिनियमों व प्रावधानों के बारे में विस्‍तारपूर्वक जानकारी दी। अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक कॉपरेटिव फ्रॉड डॉ राजेन्‍द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वित्‍तीय संस्‍थाओं से संबंधित धोखाधड़ी के अपराधों की विवेचना में आधुनिक तरीकों को अपनाने के मकसद से किया गया है।
पुलिस मुख्‍यालय की वित्‍तीय अपराध एवं सहकारिता धोखाधड़ी शाखा द्वारा आयोजित किए जा रहे इस प्रशिक्षण सह सेमीनार में प्रदेश भर से आए सहायक उप निरीक्षक से लेकर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक स्‍तर के पुलिस अधिकारी शिरकत कर रहें हैं। उदघाटन सत्र में अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक कॉपरेटिव फ्रॉड डॉ राजेन्‍द्र कुमार मिश्रा, भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल के महाप्रबंधक आदित्‍य गाहिया और पुलिस अकादमी भौरी के निदेशक के.टी.वाइफे उपस्थित थे।
बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image