Friday, Apr 19 2024 | Time 19:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जलभराव के चलते प्राथमिक विद्यालय को राम मंदिर में स्थानांतरित किया गया

बड़वानी, 25 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर भील खेड़ा में प्राथमिक विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में पानी भर जाने के चलते उसे राम मंदिर में स्थानांतरित कर दिया गया है।
भील खेड़ा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक चैन सिंह चौहान ने बताया कि विद्यालय के आसपास जलभराव की स्थिति के चलते ग्रामीणों की सहमति से गत 17 सितंबर से इसे स्थानीय राम मंदिर में स्थानांतरित कर संचालित किया जा रहा है।
आज विद्यालय तथा क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे जनपद पंचायत बड़वानी के अध्यक्ष मनेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि उक्त ग्राम पूर्व में सरदार सरोवर परियोजना के सर्वे में बैक वाटर के अंतर्गत नहीं आ रहा था किंतु अब जलभराव के चलते नया सर्वे कराकर उचित मुआवजा प्रदान कर पुनर्वास संबंधी विभिन्न विसंगतियों को दूर किया जाना चाहिए।
बड़वानी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभयसिंह ओहरिया ने बताया कि विद्यालय जाना खतरनाक हो जाने के चलते इसे राम मंदिर में स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विसंगतियों को दूर करने के लिए यहां नया सर्वे कराया जायेगा।
सं.व्यास
वार्ता
image