Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सीएमओ और उपयंत्री पर रिश्वत लेने का मामला दर्ज

उमरिया, 26 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में रीवा लोकायुक्त पुलिस ने एक नगर परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी और एक उपयंत्री को एक ठेकेदार से 50 हजार रुपए रिश्वत की प्रथम किश्त लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस ने कल देर रात की इस कार्रवाई में दोनों आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
लोकायुक्त रीवा थाना प्रभारी अरविंद तिवारी ने बताया कि ठेकेदार मोहम्मद आमिर चंदिया नगर परिषद में ठेके का काम करते थे। उनके सड़क निर्माण के 2 लाख 84 हजार रुपये के भुगतान बाकी थे। इस भुगतान के एवज में सीमओ रीना राठौर ने रिश्वत राशि की प्रथम किश्त के तौर पर ठेकेदार से 50 हजार रुपए मांगे थे। सीएमओ रीना राठौर कल ये राशि परिषद के उपयंत्री अशोक कुमार श्रीवास्तव के माध्यम से लेने के प्रयास में रंगे हाथ लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ गईं।
सं गरिमा
वार्ता
image