Friday, Apr 19 2024 | Time 13:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रिजर्व फाॅरेस्ट पर कब्जा करने वाले आदिवासियों को हटाया

बैतूल, 27 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल के उत्तर वन मण्डल के सारणी रेंज में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए रिजर्व फारेस्ट में बीते एक सप्ताह से कब्जा करने वाले आदिवासियों को वहां से हटवा दिया।
वन मंडलाधिकारी, उत्तर पुनीत गोयल ने बताया कि वनक्षेत्र खैरवानी में छह ग्रामों के 195 परिवार आए थे। इनमें से 55 परिवार पूर्व में ही समझाइश के बाद वापस जा चुके थे। शेष परिवारों को प्रशासन, पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा समझाइश दी गई। फलस्वरूप वे भी मौके से वापस चले गए।
उन्होंने कहा कि आज जब वन विभाग का अमला अपनी भूमि पर पहुंचा, तो वहां मौके पर कोई भी परिवार नहीं मिला और न ही किसी के द्वारा कोई व्यवधान उत्पन्न किया गया। पुलिस एवं प्रशासन के अमले ने क्षेत्र से मलबा हटा दिया है।
खैरवानी पंचायत अंतर्गत आने वाले छह गांव के निवासियों के माध्यम से आदिवासियों ने वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया था। किसी भी ग्रामीण की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
सं गरिमा
वार्ता
image