Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:14 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अंतरराज्यीय गिरोह के दो लुटेरे रिवाल्वर सहित गिरफ्तार

शिवपुरी, 27 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देशी रिवाल्वर एक मोटरसाइकिल तथा 10 हजार रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने यह जानकारी देते हुए गिरफ्तार किए गए लुटेरों के नाम आरिफ खान निवासी झांसी उत्तर प्रदेश एवं हारून खान, देवासी सिरसौद बताए हैं। उन्होंने बताया कि इनके दो साथी याकूब खान एवं नीरज अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कोटा कानपुर फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर झांसी के रहने वाले यह लुटेरे शिवपुरी जिले में दिनारा थाना क्षेत्र से लेकर सुरवाया थाना क्षेत्र के बीच हाईवे पर लूटपाट करते थे। पिछले दिनों इनके द्वारा एक व्यापारी मुकेश गुप्ता तथा पटवारी नरेंद्र के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूटपाट की गई जब वह अपने वाहन से जा रहे थे। इन घटनाओं के बाद अमोला एवं सुरवाया पुलिस का एक संयुक्त दल बनाया गया तथा लुटेरों को पकड़ने के लिए काम शुरू किया।
बीती रात एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए शिला नगर तिराहे के पास हाईवे पर दिखा जिसे रोककर पुलिस दल द्वारा पूछताछ की गई। उसने अपना नाम आरिफ खान निवासी झांसी बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी रिवाल्वर जप्त की गई। उसने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों हारून, याकूब एवं नीरज के साथ मिलकर हाईवे पर लूट की वारदात करता है। बाद में हारून को भी गिरफ्तार कर उसके पास से 10000 रूपये बरामद किए गए जो लूट की वारदातों के थे।
सं.व्यास
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image