Friday, Mar 29 2024 | Time 16:03 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हनीट्रैप मामले की जांच सीबीआई से होना चाहिए - भार्गव

भोपाल, 27 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने आज कहा कि हनीट्रैप से जुड़े मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराया जाना चाहिए।
श्री भार्गव ने यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि हालाकि हनीट्रैप जैसे विषयों के बारे में न ही उनकी रुचि है और न ही वे ज्यादा जानते हैं। लेकिन मीडिया के माध्यम से जो भी आ रहा है, उससे लगता है कि मामले की जांच सीबीआई से कराया जाना चाहिए।
श्री भार्गव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय मंदी के प्रभावों से देश को बचाने के लिए कई कदम उठाए हैं और आने वाले दिनों में इनका देश के साथ ही प्रदेश में भी अच्छा प्रभाव दिखेगा। लेकिन राज्य सरकार ने हाल ही में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि करके राज्य की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया है।
श्री भार्गव का तर्क है कि पेट्रोलियम पदार्थों पर राज्य सरकार की ओर से कर बढ़ा देने के कारण राजस्व संग्रह में कमी आएगी। इसका नुकसान सरकार और राज्य के नागरिकों दोनों को होगा।
प्रशांत
वार्ता
image