Friday, Apr 19 2024 | Time 14:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सेन्ट्रल सेक्टर स्काॅलरशिप के लिए आॅनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर तक

भोपाल, 28 सितंबर(वार्ता)मानव संसाधन विकास मंत्रालय,उच्च शिक्षा विभाग,भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल,म.प्र.भोपाल के माध्यम से महाविद्यालयीन एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों को वितरित की जाने वाली,सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम आॅफ स्काॅलरशिप के लिए आॅनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 15 जुलाई से प्रारंभ हो गई है। इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. की विज्ञप्ति के अनुसार हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2019 में उत्तीर्ण टॉप 20 परसेंनटाइल अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नवीन छात्रवृत्ति हेतु एवं वर्ष 2015 से वर्ष 2018 तक के चयनित विद्यार्थी नवीनीकरण छात्रवृत्ति हेतु नेशनल स्कॉलरशिप पॉर्टल पर आवेदन केवल आॅनलाइन ही भरेंगे।
सेन्ट्रल सेक्टर स्काॅलरशिप हेतु दिशा-निर्देश बेवसाइट एवं नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल) पर उपलब्ध है।

व्यास
वार्ता
image