Friday, Mar 29 2024 | Time 20:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हनीट्रेप मामले की तीन आरोपी महिलाओं को एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया

भोपाल, 30 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रेप मामले में पुलिस रिमांड पर चल रही तीन आरोपी महिलाओं को आज यहां की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की 'ट्रांजिट रिमांड' पर भेज दिया गया। कल तीनों महिलाओं को इंदौर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
हनीट्रेप मामले में गिरफ्तार तीनों महिलाए, श्वेता पति विजय, श्वेता पति स्वप्निल तथा बरखा सोनी को आज मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट भरत कुमार व्यास की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है। अब तीनों आरोपी महिलाओं को कल सुबह साढे ग्यारह बजे तक इंदौर के न्यायालय में पेश किया जाएगा।
रिमांड पर चल रही तीनों आरोपी महिलाओं श्वेता पति विजय, श्वेता पति स्वप्निल और बरखा सोनी को पूछताछ के लिए एसआईटी द्वारा इंदौर से भोपाल लाया गया था। आज तीनों को इंदौर न्यायालय में पेश किया जाना था, लेकिन जांच एवं कार्रवाई पूरी नहीं होने के कारण तीनों को इंदौर नहीं ले जाया जा सका। इसलिए एसआईटी द्वारा इन्हें भोपाल न्यायालय में ही पेश किया गया।
सं बघेल
वार्ता
image