Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:14 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जीवन में प्रसन्न रहने के तरीकों पर चर्चा करेंगे मोटीवेशनल स्पीकर

भोपाल, 30 सितंबर (वार्ता) जीवन में प्रसन्न रहने और सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की प्रेरणा देने से संबंधित विषय विशेषज्ञों (मोटीवेशनल स्पीकर) का एक दिवसीय सम्मेलन मंगलवार को यहां आयोजित होगा, जिसमें विशेषज्ञ शिरकत करेंगे।
आयोजक पंकज सेंगर ने आज यहां बताया कि कल यहां एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों के मोटीवेशनल स्पीकर (प्रेरक वक्ता) शामिल होंगे। मौजूदा तनाव भरे जीवन के बावजूद प्रसन्न रहने और सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की प्रेरणा विभिन्न वक्ता अपने विचारों के माध्यम से देंगे।
आई गुरूकुल संस्था की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मोटीवेशनल स्पीकर के अलावा न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्राम ट्रेनर और अन्य विषय विशेषज्ञ तनाव के क्षणों में भी बेहतर सोच के साथ जीवन जीने की कला सिखाने का प्रयास करेंगे। विशेषज्ञ याददाश्त बेहतर बनाने के तरीकों के बारे में भी बताएंगे।
प्रशांत
वार्ता
image