Friday, Mar 29 2024 | Time 13:41 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खराब मौसम के चलते हेलीकाप्टर की आपात लैंडिंग

धार, 01 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के धार जिला मुख्यालय स्थित खेल परिसर में बने हेलीपैड पर आज दोपहर एक हेलीकाप्टर की आपातकालीन लैंडिंग करायी गयी। हेलीकाप्टर इंदौर से गुजरात के बड़ौदा जा रहा था, जिसे मौसम के खराब होने के चलते अचानक यहां उतारा गया।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) धीरज सिंह बब्बर ने बताया की आज इंदौर से बडौदा की ओर जाने वाला एक निजी कंपनी का हेलिकाप्टर ‘वीकेएसएसई’ अलीराजपुर के खेल परिसर में उतरा। इस हेलीकाप्टर को दो पायलट चला रहे थे और साथ में एक इंजिनियर है। पुलिस जांच में पाया गया कि ये हेलिकाप्टर इंदौर से बडौदा जा रहा था कि अचानक मौसम खराब होने से उसकी यहां आपातकालीन लैंडिंग कराना पडी।
इस मामले में हेलिकाप्टर के पायलट ने नियमों का हवाला देते हुए बात करने से इंकार कर दिया। झाबुआ में विधानसभा के उपचुनाव है और अलीराजपुर में भी आचार संहिता लगी है। इसके चलते हेलीकाप्टर उतरने से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे हेलीकाप्टर की जांच की और फिर उन्हे संतुष्टी हुई कि वास्तव में मौसम खराब होने से ही इसकी आपातकालीन लैंडिंग यहां की गयी है।
सं बघेल
वार्ता
image