Thursday, Apr 18 2024 | Time 17:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंजीनियर्स नगरीय निकायों के निर्माण कार्यो का करें सतत् निरीक्षण- जयवर्द्धन

भोपाल, 01 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह द्वारा नगरीय निकायों में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश पर प्रमुख सचिव संजय दुबे ने विभागीय अधीक्षक और कार्यपालन यंत्रियों को उनके कार्यक्षेत्र में निर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिये रोस्टर बनाने को कहा है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री दुबे ने कहा है कि इंजीनियर्स निर्माण कार्यों में निर्धारित मापदण्डों का पालन होना सुनिश्चित करें। प्रमुख सचिव ने कहा है कि कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की अनुशंसा करें।
श्री दुबे ने विभागीय संयुक्त संचालकों को भी नगरीय निकायों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक नगरीय निकाय का तीन माह में एक बार जरूर निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान संविदा, दैनिक वेतन और मस्टर पर रखे गये कर्मचारियों के प्रकरणों की भी समीक्षा करें। निरीक्षण में यदि कोई गंभीर वित्तीय अथवा प्रशासनिक अनियमितता पायी जाती है, तो तुरन्त उसकी जानकारी दें।
व्यास
वार्ता
image