Wednesday, Apr 17 2024 | Time 04:14 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हादसे के बाद मंत्री चौधरी पहुंचे घटनास्थल

रायसेन, 03 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में हुए बस हादसे के बाद राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया।
श्री चौधरी ने कहा कि शासन की ओर से मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।
बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात रायसेन की दरगाह के पास रीछन नदी में हुए बस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और करीब 18 लोग घायल हो गए।
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने भी हादसे पर दु:ख जताते हुए ट्वीट के माध्यम से मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की जानकारी दी।
श्री चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि मृतकों और घायलों को शासन की तरफ से आर्थिक सहायता राशि दी जायेगी। घायलों का हरसंभव इलाज कराया जाएगा।
डॉ चौधरी ने आगे कहा कि कलेक्टर द्वारा मृतकों और घायलों को ब्लड बैंक से 10-10 हजार रुपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जा रही है। उन्होंने हादसे की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने भी की बात कही।
सं गरिमा
वार्ता
image