Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:15 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कमलनाथ के उठाए कदमों से प्रदेश में बना निवेश का माहौल: ओझा

भोपाल, 04 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने आज कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा विकास के लिए उठाए कदमों की वजह से प्रदेश में निवेश का माहौल बना है। प्रदेश में लगभग तीस हजार करोड़ के निवेश आना इसके साफ संकेत हैं।
श्रीमती ओझा ने यहां जारी बयान में कहा कि श्री कमलनाथ के विशेष प्रयासों के चलते केवल इन्दौर-पीथमपुर क्षेत्र में ही अब तक लगभग तीस हजार करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है और यह इस बात का साफ संकेत है कि निवेशकों के मन में कमलनाथ सरकार के प्रति पूरा भरोसा और विश्वास है, जिसके चलते 18 अक्टूबर को इंदौर में होने जा रही ‘मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश-2019’ समिट की ऐतिहासिक सफलता पूरी तरह सुनिश्चित है।
श्रीमती ओझा ने कहा कि प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए इंदौर में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स समिट में कई प्रतिष्ठित उद्योपतियों को आमंत्रित किया गया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि देश के बीचों-बीच स्थित मध्यप्रदेश निवेश की दृष्टि से सर्वोत्तम प्रदेश है, जहां 230000 किलोमीटर के रोड नेटवर्क, ट्रांसपोर्ट की स्तरीय सुविधा, अंतर्राष्टीय एयर-कार्गो की सुविधा के साथ ही पांच बडे़ राज्यों से लगी सीमा है।
उन्होंने कहा कि यहां कृषि एवं फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में निवेश के बेहतरीन अवसर हैं, क्योंकि मध्यप्रदेश पांच विशेष फसल क्षेत्र से युक्त है, संतरा, टमाटर व लहसुन उत्पादन में प्रथम है, औषधीय एवं दुग्ध उत्पादन में अग्रणी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि प्रदेश की इस नैसर्गिक क्षमता का पिछली सरकार के द्वारा कभी समुचित उपयोग नहीं किया गया।
बघेल
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image