Friday, Mar 29 2024 | Time 12:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राजधानी भोपाल में जमकर बारिश की बौछारें

भोपाल, 05 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज दोपहर बाद तेज हवाओं और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ कुछ देर तक जमकर बारिश की बौछारें हुई।
झाबुआ में हल्की वर्षा के साथ ओले गिरने की भी जानकारी मिली है।
मौसम विज्ञान भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी के साहा ने बताया कि वातावरण में छायी हुई नमी तथा द्रोणिका (मानसून ट्रफ लाइन) के कारण लोकल सिस्टम बन जाने से यह वर्षा हुई है।
करीब आधे पौने घंटे तक हुई तेज बौछारों से शहर तरबतर हो गया। यहां इस दौरान 14़ 8 मिमी पानी बरसा लेकिन उपनगर बैरागढ़ में केवल बूंदाबांदी हुई। उज्जैन में 2़ 5, इंदौर 0़ 1 तथा कुछ अन्य स्थानों पर बूंदाबांदी हुई।
पिछले 24 घंटे में धार में 24़ 8 मिमी, बड़वाहा, देपालपुर, सैलाना, बदनावर, सरदारपुर एवं सिंगरोली में 20 मिमी तथा इंदौर में 9़ 5 मिमी वर्षा हुई।
प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, शाजार, आगर, देवास, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, धार, इंदौर एवं खंडवा जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बौछारें हो सकती है।
व्यास नाग
वार्ता
image