Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:14 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शराब के अवैध परिवहन के आरोप में ट्रक मालिक गिरफ्तार

बड़वानी, 09 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस ने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर ट्रक से 70 लाख रुपए की शराब जब्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कल सेंधवा से 4 किलोमीटर दूर ढाबे के समीप ट्रक को रोका गया। इस दौरान ट्रक चालक जेन्ट सिंह फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक में सवार ट्रक मालिक पंजाब के भटिंडा क्षेत्र के बलविंदर सिंह को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से प्राप्त कागजात का परीक्षण किया। इसमें शराब परिवहन का रूट तथा आवश्यक कागजात संतुष्टि कारक नहीं प्राप्त हुए है।
ट्रक मालिक ने पुलिस को बताया कि उक्त शराब उसे रोपड़ (पंजाब) थाना क्षेत्र के राजपुरा निवासी एक ट्रांसपोर्टर ने मुंबई स्थित बंदरगाह ले जाने के लिए दी थी, जहां से इसे कथित तौर पर दुबई परिवहन किया जाना था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इसी ब्रांड की दो ट्रकों में अवैध रूप से परिवहन की जा रही करीब डेढ़ करोड़ रुपए की शराब कल धार जिले के बदनावर क्षेत्र में भी ज़ब्त की गई थी।
सं बघेल
वार्ता
image